फतहनगर। फतहनगर थाना क्षेत्र के लदाना गांव में 3 दिन पहले एक व्यक्ति के उसके ही खेत पर संदिग्ध अवस्था में शव मिलने और परिजनों द्वारा पुलिस को सूचित किए बिना उसे दफनाए जाने से ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। ग्रामीणों ने फतहनगर थाने में मामला दर्ज कराते हुए मृतक का पोस्टमार्टम करने की मांग की थी। ग्रामीणों का कहना था कि मृतक सोहनपुरी आत्महत्या जैसा कदम नहीं उठा सकता। ग्रामीणों की रिपोर्ट के बाद गुरुवार को नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू की। ग्रामीणों का आरोप है कि जिस तरह से मृतक के चेहरे पर घाव के निशान हैं और गर्दन को जबरदस्ती मरोड़ा गया हो ऐसे भी निशान दिखाई देने से यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या हो सकती है। फतहनगर थाना अधिकारी भगवतीलाल पालीवाल के साथ मावली डिप्टी बोराजसिंह भाटी, नायब तहसीलदार डॉ अभिनव शर्मा,आरआई कालुसिंह, पटवारी अभिलाषा जैन मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों के अनुसार मृतक का पिछले लंबे समय से पारिवारिक विवाद भी चल रहा था और इसी के चलते मृतक की हत्या करने का अंदेशा जताया गया है।