लदानी। दोपहर बाद अचानक आग लग जाने से गांव में अफरातफरी मच गई। ग्रामीण अपने साथ पानी के बर्तन लेकर आग बुझाने दौड़ पड़े। पानी के टेंकर का भी उपयोग किया गया। नगरपालिका की दमकल भी मौके पर पहुंची तथा आग बुझाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। सुखी लकड़ी व सुखी घास जलने के साथ पेड़ पौधों का भी नुकसान हुआ।