फतहनगर। निकटवर्ती लदानी में सोमवार को बड़े ही उत्साह,उमंग,हर्षोल्लास के साथ गणपति बप्पा की शोभायात्रा निकाली गयी।
लदानी गाँव के भेरूजी मंदिर एवं माता जी मंदिर परिसर में गणपति बप्पा की स्थापना के साथ ही प्रतिदिन नन्हें बालभक्तों ने नाचते गाते हुए आरती कर, डीजे सांउड से भजनों के साथ गणपति बप्पा की सेवा अर्चना की गई। आज सायं 5 बजे ग्रामीण नर-नारी, बालक,युवा नाचते गाते जुलूस में शामिल हुए। लदानी तालाब की पाल पर हनुमान मंदिर के पास गणपति बप्पा की आरती कर प्रसाद चढ़ाया गया।
माताजी को खीर का भोग लगाया गया तथा भक्तों ने खीर का प्रसाद ग्रहण किया।
अगले बरस तू जल्दी आना, गणपति बप्पा मोरिया के जयकरों के साथ गणपति को सम्मानपूर्वक विदा किया गया।