फतहनगर। गुरूवार को लदानी में सुबह 7.15 बजे ईंद्र देव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापना की गई।
ग्रामीणों के अनुसार पिछले कई वर्षों से प्रतिवर्ष अच्छी वर्षा की कामना से भगवान ईंद्र देव की पूजा अर्चना कर ईंद्र देव को प्रसन्न कर मनाया जाता है। ग्रामीण महिलाओं द्वारा गीत गाते हुए जुलूस के साथ ढ़ोल नगाड़े बजाते हुए ईंद्र देव की पूजा अर्चना कर गुड़ चढ़ाकर प्रसाद वितरण किया जाता है। पिछले कई वर्षों से भगवान इन्द्र देव की मूर्ति स्थापित जमीन पर ही होने के कारण आज चबुतरे पर पुर्नस्थापना की गई। पिछले माह चबूतरे का निर्माण किया गया था। प्राण प्रतिष्ठा के समय मांगीदास वैष्णव, माधुदास वैष्णव, पूरणदास वैष्णव, पुष्करदास वैष्णव, शंभु पुरी गोस्वामी, मांगु पुरी गोस्वामी, कैलाश पुरी गोस्वामी, किशन लाल डांगी, ऊम्मेद राम अहीर, प्रताब गाडरी, भेरू लाल गाडरी, रामलाल गाडरी, उदय लाल गाडरी, कन्हैया लाल गाडरी, चुन्नी लाल अहीर, किशन लाल, बाबु लाल गमेती सहित गांव के अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
फतहनगर - सनवाड