https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। निकटवर्ती रा उ मा वि लदानी में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन 29 फरवरी शनिवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी प्रभुलाल टांक ने की एवं मुख्य अतिथि लदानी सरपंच ओसब कुंवर थी। विशिष्ट अतिथि अध्यापक अभिभावक परिषद अध्यक्ष कन्हैयालाल अहीर, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष किसनदास वैरागी, भामाशाह डूंगरसिंह डूलावत, गोपीलाल अहीर, चुन्नीलाल मीणा, प्रताप गाडरी, केशुराम डांगी, गोविन्द मीणा, भगवतसिंह डूलावत, देवीलाल डांगी, माधवलाल गाडरी, ऊँकार मीणा, प्रकाश डांगी, रणजीत मीणा, मांगीलाल डांगी, भंवरलाल जाट, नाथूलाल डांगी, मंशापुरी गोस्वामी, उदयलाल डांगी, बाबुलाल डांगी, चुन्नीलाल अहीर, चतुर्भुज गाडरी, राजेन्द्रसिंह राणावत आदि थे। अतिथियों का स्वागत सुखलाल गुर्जर एवं जगदीश चन्द्र तेली ने किया। छात्रों ने कविता, नाटक, समूहनृत्य विभिन्न सुन्दर सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों को मोहित किया। वर्षभर की शैक्षिक एवं सहशैक्षिक उपलब्धि वाले छात्रों को पारितोषिक एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किये गये। विद्यालय में सहयोग देने वाले समस्त भामाशाहों को प्रमाण-पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ अध्यापक शंकरलाल जाट ने किया। इस अवसर पर सुमन गोदारा, कृष्णलता शर्मा, लोकेश प्रजापत, कुबेरसिंह कितावत, योगिता, निशा माथुर, चंद्रकांता आमेटा, इन्दिरा बड़गुर्जर, अरुणा मेहरा, प्रभावती पुजारी, बालमुकुन्द विजयवर्गीय, कमलसिंह, रोनक पालीवाल सहित विद्यालय स्टॉफ, कई अविभावक एवं ग्रामवासी उपस्थित थे।