फतहनगर। सनवाड़ के आचार्य निरंजननाथ बाल उद्यान में लम्पी से ग्रसित गायों के लिए स्थापित किए गए आसइसोलेशन केन्द्र का समापन किया गया।
समापन से पूर्व यहां उपचाररत करीब 60 गौ वंश को सनवाड़ स्थित गौ शाला में भेज दिया गया। सभी लम्पी से मुक्त हो गए गौ वंश के साथ ही गौ शाला संचालकों को शेष बची करीब 50 हजार राशि भी सुपुर्द की गयी। संक्षिप्त समापन कार्यक्रम के दौरान गौ सेवा में प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया गया। गौ वंश के उपचार में अपना अमूल्य योगदान देने वाले पशु चिकित्साकर्मी कैलाश रेगर एवं तरूण सेन का उपरना ओढ़ा कर एवं धार्मिक साहित्य प्रदान कर स्वागत किया गया।