फतहनगर। वरिष्ठ पत्रकार लोभचंद बंजारा का लम्बी बीमारी के बाद आज निधन हो गया।
बंजारा पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। रात 2.30बजे उन्होने अंतिम सांस ली। राजस्थान पत्रिका में तीन दशक तक बतौर फतहनगर संवाददाता काम करते हुए पत्रिका में 1990 से 1998 के बीच आओ गांव चले के तहत उदयपुर,राजसमन्द, चित्तौड़,भीलवाड़ा एवं प्रतापगढ़ जिलों के कई गांवों का विवरण लिखा था। बंजारा फतहनगर-सनवाड़ पालिका में राज्य सरकार की ओर से मनोनीत पार्षद भी रह चुके हैं। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में दायित्ववान कार्यकर्ता के रूप में बंजारा ने वर्षों तक सेवाएं दी। विद्या निकेतन विद्यालय फतेहनगर में जीवन पर्यंत शिक्षक का दायित्व वहन करते हुए लोभजी गुरूजी के नाम से प्रसिद्ध बंजारा के निधन पर पत्रकार जगत एवं शिक्षा जगत में अपूरणीय क्षति हुई है। दिवंगत बंजारा की अंतिम यात्रा बुधवार सुबह 10:00 बजे उनके फतहनगर निवास से रवाना होगी।