उदयपुर। लवीना विकास सेवा संस्थान ओंगना की साधारण सभा की बैठक का आयोजन संस्थान कार्यालय ओंगना में संस्थान निदेशक भरत कुमार पूर्बिया की उपस्थिति में हुआ। बैठक में ओपन शेल्टर होम, ओंगना के पूर्व व वर्तमान अनुदान नहीं मिलने के बारे में चर्चा हुई। राष्ट्रीय बाल श्रमिक परियोजना अंतर्गत संचालित विशेष बाल श्रमिक प्रशिक्षण केन्द्रों के जिला-उदयपुर,चितौड़गढ़ व दौसा में संचालित केन्द्रों के बाकी अनुदान को लेकर राजस्थान उच्च न्यायालय में कार्यवाही प्रक्रियाधीन होना बताया गया। संस्थान के लिए भूमि आवंटन का प्रस्ताव भी पारित किया गया। मंत्री हेमराज राव ने बताया कि संस्थान स्थापना दिवस समारोह पर शेल्टर होम के सहयोगी अधिकारी व भामाशाह को सम्मानित किया जायेगा। संस्थान के लेखांकन व ऑडिट का कार्य पूर्ववत सी ए कुणावत एंड एसोसिएट,उदयपुर का नाम प्रस्तावित किया गया। वार्षिक प्रतिवेदन व स्मारिका प्रकाशन की जिम्मेदारी व्यवस्थापिका प्रमीला पूर्बिया को सौपी गई। बैठक में उपस्थित अध्यक्ष मनोज जीनगर,मंत्री हेमराज राव,उपाध्यक्ष कुसुमलता कुमावत,सदस्य नर्बदा देवी,लक्ष्मी लाल,शांतिलाल परमार,पुखराज, प्रेमलता, जगदीश, मांगीलाल, बाबूदास वैष्णव, चन्दा देवी,अनिता देवी गरासिया व प्रहलाद सिंह ने सर्वसहमति से सभी प्रस्ताव पारित किए। अंत मे मिठूलाल व कुशबा देवी द्वारा अन्य कोई विषय नहीं होने से सधन्यवाद बैठक समाप्त की गई।