उदयपुर। लवीना विकास सेवा संस्थान में निवासरत बीटी कॉटन के 32 निराश्रित बालक सुबह जल्दी उदयपुर पहुंचे। सर्वप्रथम सभी बालक फतहसागर की पाल पर एडीजे कुलदीप शर्मा एवम न्यायिक सदस्य सुरेन्द्र कुमार जैन,राजस्थान राज्य उपभोक्ता सरक्षंण मंच द्वारा बाल श्रम रोकथाम एवम बाल श्रम के दुष्प्रभाव पर प्रकाश डाला गया। जहां बालको ने पोहा,ब्रेडबड़ा व चाय का नाश्ता किया। उसके बाद बालक जिला कलेक्टर के आवास पर जिला कलेक्टर ताराचन्द मीणा व वहां उपस्थित दीपक शर्मा, एएसपी, राजस्थान राज्य बाल आयोग से मिले जहां जिला कलेक्टर ने बालको से सामान्य ज्ञान की जानकारी ली व बेहद खुश हुए। उसके बाद बालको ने जिला कलेक्टर की धर्मपत्नी कमला मीणा को श्री नीमच माताजी की आरती व हनुमान चालीसा सुनाई जिससे वे बेहद खुश हुई। उनके द्वारा बालको हेतु मिठाई व बिस्किट दिए गए एवम साथ ही संस्थान निदेशक पूर्बिया को बालको के सहायता हेतु पच्चीस हजार रुपये की नकद राशि भी दी गई। बालको द्वारा जिला कलेक्टर से प्रार्थना की गई कि उनको लवीना संस्थान के होम से नहीं हटाया जावे। उसके बाद बालक राजस्थान पत्रिका द्वारा स्थापना दिवस पर आयोजित मूवी कार्यक्रम में आइनॉक्स पहुंचे जहां राजस्थान पत्रिका के सम्पादक एवम स्टाफ व एडीजे कुलदीप शर्मा ने शिरकत की। डीटीओ कल्पना शर्मा द्वारा परिवहन कार्यालय में सभी बालको को अल्पाहार करा तेरह हजार रुपए के लगभग नकद सहयोग बालको के विकास के लिए दिया गया। आरटीओ पी एल बामनिया द्वारा बालको हेतु ग्यारह सौ रुपये नकद सहयोग दिया गया। सभी बालको को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव कुलदीप शर्मा की उपस्थिति में चेटक सर्कल स्थित इन्दिरा रसोई योजना, चेटक सर्कल से भोजन कराया गया।