उदयपुर। लवीना विकास सेवा संस्थान, ओंगना में निवासरत 32 बीटी कॉटन के निराश्रित बालकों ने उदयपुर भ्रमण के दूसरे दिवस पर पिछोला झील में बोट सवारी का आनंद लेते हुए होटल उदयविलास में शाही भोजन का लुत्फ लिया। फिर बालक सहकार भवन में अतिरिक्त रजिस्ट्रार डॉ अश्विनी वशिष्ठ से मिलकर बेहद खुश हुए। उसके बाद सी एम एचओ डॉ शंकर एस बामनिया से मिले। वहां चिकित्सा के बारे में जानकारी मिली। पेसिफिक मेडिकल हॉस्पिटल, उमरडा में बालको का स्वास्थ्य परीक्षण कर लंच करवाया गया। फिर बालको ने पंजाब नेशनल बैंक में नकद जमा कराने की जानकारी ली। उसके पश्चात बालको ने कुणावत असोसिट्स कम्पनी में जाकर निर्मल कुणावत सर का आशीर्वाद लिया। करणी माता रोपवे में बालको को निःशुल्क सुविधा देते हुए वहां भी पुजारी ने चाय नाश्ता करवाया। अंत मे इस शहर भ्रमण हेतु सभी बालको द्वारा जिला कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए ओंगना प्रस्थान किया।