उदयपुर।
लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रान्त 3233 ई2 मासिक न्यूज़ लेटर *सेवा-दर्शन* का आज विमोचन किया गया।
यह विमोचन *उदयपुर संभाग के पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार ओर डिप्टी पुलिस अधीक्षक (पश्चिम )महेन्द्र सिंह* के हाथों हुआ।
इस अवसर पर प्रान्त के कैबिनेट एडवाइजर, पूर्व बहुप्रान्तीय अध्यक्ष ओर पूर्व प्रान्तपाल *MJF लायन अरविंद चतुर* ,प्रान्तीय कैबिनेट सचिव मुख्यायल *लायन जितेन्द्र सिसोदिया* ओर प्रान्तीय सभापति सुचना एवम तकनिकी के *लायन अखिलेश जोशी* भी उपस्थित रहे।