फतहनगर । कर्वट ई-कॉमर्स प्लेटफार्म भारत एवं फास्टर भारतीय पर्यावरण सोसाइटी ईन्टाली उदयपुर के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय लेखन प्रतियोगिता में चार का प्रथम स्थान पर चयन हुआ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं डिवीजन कार्यपालक अधिकारी ललित नारायण आमेटा के अनुसार हाल ही में आयोजित राष्ट्रीय लेखन प्रतियोगिता में भारतीय अर्थव्यवस्था में आर्थिक असमानता को दूर करने के लिए और पैसिव इनकम के भारत में स्रोत पर कर्वट ई-कॉमर्स की भूमिका प्रमुख रही ।
कर्वट राष्ट्रीय प्रवक्ता कुलदीप राणा के द्वारा नेशनल लेखन प्रतियोगिता के रिजल्ट की घोषणा के अनुसार प्रथम स्थान पर उदयपुर से उदित चौबीसा, गोगावान जलालपुर शामली उत्तर प्रदेश से शुभम कुमार शर्मा, नीमच मध्य प्रदेश से वर्षा जाधव, चित्तौड़गढ़ राजस्थान से लाजवंती खटवानी आदि का लेखन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रहा। राष्ट्रीय लेखन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान में नीमच मध्य प्रदेश रितम सपनिया, शामली से अर्पणा रानी शर्मा, उदयपुर से रजनी शर्मा एवं मेनार से कैलाश चंद्र रामावत आदि द्वितीय स्थान पर रहे। इस तरह में तीसरे स्थान पर निमच से भूपेश पवार, प्रेमचंद्र रडार, प्रेम शंकर, भूपेंद्र पवार एवं प्रतापगढ़ राजस्थान से कुंवर प्रताप, गांधीनगर गुजरात से अजय सिंह रावत आदि विजय रहे।
कार्यक्रम संयोजक डिवीजन कार्यपालक अधिकारी शामिल नरेश कुमार द्वारा सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद और बधाई दी साथ ही सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र डिजिटल माध्यम से प्रेषित किया जाऐगा।