कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने शुक्रवार की शाम संसदीय क्षेत्र कोटा-बूंदी में कोटा-अहमदाबाद के बीच नई रेल सेवा का शुभारंभ किया। हरी झण्डी दिखाकर उन्होने रेल को कोटा के लिए रवाना किया। इस अवसर पर उन्होने कहा कि गुजरात और राजस्थान के लोगों का आपस में गहरा जुड़ाव है। यह ट्रेन दोनों राज्यों के बीच उद्योग, व्यापार, पर्यटन, शिक्षा, चिकित्सा सहित अन्य क्षेत्रों में लाभदायक सिद्ध होगी। इस अवसर पर चित्तौड़गढ़ सांसद सी.पी.जोशी भी उपस्थित थे।
देश प्रदेश