Home>>फतहनगर - सनवाड>>लोकसभा चुनाव-2024, सशस्त्र बलों के 11 हजार से ज्यादा मतदाताओं को ETPBS के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट जारी – तकनीक के इस्तेमाल से सुनिश्चित किया जाएगा शत प्रतिशत मतदान
फतहनगर - सनवाड

लोकसभा चुनाव-2024, सशस्त्र बलों के 11 हजार से ज्यादा मतदाताओं को ETPBS के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट जारी – तकनीक के इस्तेमाल से सुनिश्चित किया जाएगा शत प्रतिशत मतदान

जयपुर, 03 अप्रैल। देश की सुरक्षा के लिए सशस्त्र बलों में तैनात जवान अपनी ड्यूटी के साथ-साथ लोकतंत्र को मजबूत बनाने का फर्ज भी बखूबी निभाएंगे। आगामी लोकसभा चुनावों में जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के 11 हजार 20 मतदाता सशस्त्र बलों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं उनका मतदान  Electronically Transmitted Postal Ballot System (ETPBS) के जरिये सुनिश्चित किया जा रहा है।

अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रथम) श्री सुरेश कुमार नवल ने बताया कि जयपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से कुल 1 हजार 443 एवं जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से 9 हजार 577 इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट जारी किये गए हैं।

उन्होंने बताया कि जयपुर निर्वाचन क्षेत्र में समाहित हवामहल विधानसभा क्षेत्र से 32, विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र से 683, सिविल लाइन विधानसभा क्षेत्र से 128, किशनपोल विधानसभा क्षेत्र से 23, आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र से 39, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से 119, सांगानेर विधानसभा क्षेत्र से 208, बगरू विधानसभा क्षेत्र से 211 इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट जारी किये गए हैं।

उपनिदेशक, सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग श्री ऋतेश कुमार शर्मा ने बताया कि जयपुर ग्रामीण लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में समाहित कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से 2 हजार 161, विराटनगर विधानसभा क्षेत्र से 1 हजार 282, शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र से 957, फुलेरा विधानसभा क्षेत्र से 800, झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से 962, आमेर विधानसभा क्षेत्र से 492, जमवारामगढ़ विधानसभा क्षेत्र से 394, बानसूर विधानसभा क्षेत्र से जिले में सर्वाधिक 2 हजार 529 इलेक्ट्रॉनिक पोस्टल बैलेट जारी किये गए हैं।

उन्होंने कहा कि इससे ना केवल समय एवं धन के अपव्यय को रोका जा सकेगा साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान भी सुनिश्चित किया जा सकेगा। e-PB पर एक क्यूआर कोड भी लगा होगा जो कि मतदान की गोपनियता को भी सुनिश्चित करेगा।

——————

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!