उदयपुर, 19 अप्रेल। पिछले दिनों उदयपुर मे मावली ब्लॉक के लोपड़ा गांव में घटित जघन्य हत्याकांड के बाद क्षेत्र के युवाओं व बच्चों में नई ऊर्जा के संचार के साथ सकारात्मक वातावरण बनाने के लिए जिला कलक्टर ताराचंद मीणा ने अनूठा प्रयास किया है। बुधवार को राजस्थान अनुसूचित जनजाति आयोग जयपुर के सदस्य पन्नालाल मीणा की उपस्थिति में आयोजित एक सादे कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोपड़ा मे 300 विद्यार्थियों को स्पोर्ट्स किट व खेल सामग्री उपलब्ध करवाई। कार्यक्रम मे खेल अधिकारी शकील हुसैन, सरपंच कोदरलाल गमेती, संस्था प्रधान पन्नालाल मेघवाल, महेश पालीवाल व मावली प्रधान नगेन्द्र सिह सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे। समस्त ग्राम वासियों ने कलक्टर के इस प्रयास की सराहना करते हुए उनका आभार जताया।
उल्लेखनीय है कि कलक्टर मीणा ने इस जघन्य हत्याकांड के बाद गांव के बच्चों में सकारात्मक वातावरण तैयार करने एवं उन्हें खेलों से जोड़कर प्रोत्साहित करने के लिए यह निर्णय लिया, जिसकी शुरुआत रविवार को देवस्थान मंत्री श्रीमती शकुंतला रावत ने कलक्टर आवास पर गांव के महेश पालीवाल को 20 खेल किट प्रदान कर की थी।
Home>>मावली>>लोपड़ा के युवाओं-बच्चों में सकारात्मक वातावरण निर्माण के लिए कलक्टर का अनूठा प्रयास,लोपड़ा स्कूल के 300 विद्यार्थियों को स्पोर्ट्स कीट व खेल सामग्री भेंट
मावली