(साभार : संतोष जैन- राजस्थान किरण)
निंबाहेड़ा /वंडर सीमेंट लिमिटेड आर. के. नगर, निम्बाहेड़ा में 72 वाँ गणतंत्र दिवस पर्व राज्य सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों की पालना करते हुए गरिमामय एवं सादगीपूर्ण रुप से मनाया गया। इस अवसर पर *कम्पनी के वरिष्ठ अध्यक्ष (वर्क्स) एस.एम. जोशी** द्वारा ध्वजारोहण किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात् जोशी ने सभी को भारत के गणतंत्र की 72 वीं वर्षगाँठ पर बधाई देते हुए कहा की गणतंत्र दिवस हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण पर्व है। इस दिन हमारा एक पूर्ण राष्ट्र के रुप में जन्म हुआ था तथा इस दिन हमारे संविधान ने हमें अपनी सभी विविधताओं के साथ भारतीय होने का गौरव प्रदान किया था। यह गणतंत्र हमें अनेक अधिकार एवं कर्तव्य प्रदान करता है, जिनका हमें पुर्ण सजगता से पालन करना चाहिये।
इस अवसर पर *वंडर सीमेंट के उपाध्यक्ष (लेखा एवं वाणिज्य) नितिन जैन* ने उपस्थित समस्त को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए तथा देश के संविधान निर्माताओं को याद किया। इस दौरान जैन ने वंडर सीमेंट लि. के सुरक्षा, स्वास्थ्य एवं अग्रीम पंक्ति के कोरोना योद्धाओं को प्रोत्साहित करते हुए ‘‘ऐ वतन, मेरे वतन आबाद रहे तु’’ गीत के द्वारा अपने शब्दों को विराम दिया। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण एवं सुरक्षाकर्मी उपस्थित थे। कार्यक्रम के अन्त में कम्पनी के वरिष्ठ प्रबन्धक (एच.आर.) कपिल व्यास ने अतिथियों एवं आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।