उदयपुर, 14 मई। वन्यजीव गणना 2022 के मद्देनजर उदयपुर वन्यजीव मंडल के अधीनस्थ अभयारण्यों में 16 व 17 मई को पर्यटकों का प्रवेश निषेध रहेगा। उप वन संरक्षक डॉ अजीत ऊंचोई ने बताया कि इसके तहत उदयपुर वन्यजीव मंडल के अभयारण्य सज्जनगढ़ (पैलेस सहित), जयसमंद, फुलवारी की नाल व बाघइड़ा नेचर पार्क में पर्यटकों के लिए प्रवेश बंद रहेगा जबकि जैविक उद्यान सज्जनगढ़ (बायोलॉजिकल पार्क) पर्यटकों के लिए खुला रहेगा।