फतहनगर। वन्य जीवों के संरक्षण व संवर्द्धन के लिए अपना नाम वर्ड बुक में लिखवा चुके कांकरवा निवासी पदमसिंह राठौड़ का आज फतहनगर में स्वागत किया गया।
पदमसिंह को यह अवार्ड सर्वाधिक संख्या में वन्यजीवों के संरक्षण व संवर्धन के लिए मिला है। राठौड़ का नगर के रोड़वेज बस स्टेण्ड पर सम्पत बापना,पार्षद गजेन्द्रसिंह रावल, भूपालसागर व्यापार मण्डल अध्यक्ष विजय बापना, आशीष पीपाड़ा, कनकमल बापना,निर्मल पाराशर,पंकज पोखरना आदि ने उपरना ओढ़ा कर सम्मान किया।