प्रतापगढ़, 8 अप्रैल। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर आज एक हायना एवं सियार को बचाया है। उपवन संरक्षक संग्राम सिंह कटियार के निर्देश पर जिले की देवगढ़ वन विभाग की टीम ने गडोला ग्राम पंचायत के धामाखेड़ी गांव में कुंए में गिरे सियार को रेस्क्यू कर बचाया वही मंदसौर रोड़ में 10 फिट गहरी नहर में गिरे हायना को प्रतापगढ़ वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर बचाया।
—