Home>>उदयपुर>>वल्लभनगर में 95.97 प्रतिशत किसानों का बिजली का बिल हुआ शून्य – ऊर्जा राज्य मंत्री
उदयपुर

वल्लभनगर में 95.97 प्रतिशत किसानों का बिजली का बिल हुआ शून्य – ऊर्जा राज्य मंत्री

जयपुर, 16 फरवरी। ऊर्जा राज्य मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी ने गुरुवार को विधानसभा में कहा कि उदयपुर के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में 95.97 प्रतिशत किसान अर्थात कुल 12 हजार 245 किसानों को शून्य कृषि विद्युत बिल जारी हुआ है।

श्री भाटी प्रश्नकाल के दौरान इस संबंध में सदस्यों द्वारा पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि आरडीएसएस योजना के प्रथम फेज के तहत उदयपुर जिले के वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में 33/11 केवी सब स्टेशन की स्थापना का कार्यादेश प्रकियाधीन है तथा 30 नवंबर 2023 तक पूरा होने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि वल्लभनगर में 13 हजार 235 सामान्य ग्रामीण कृषि उपभोक्ता है, जिनमें से मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना के तहत जनवरी 2023 तक 12 हजार 759 उपभोक्ताओं (96.40 प्रतिशत) को लाभ मिला है। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में कुल 12 हजार 245 कृषि उपभोक्ता लाभान्वित हुए है तथा 95.97 प्रतिशत किसानों को कृषि बिल शून्य जारी हुआ है। इस क्षेत्र में 9.7 करोड़ अनुदानित राशि दी गई है।

इससे पहले ऊर्जा राज्य मंत्री ने विधायक श्रीमती प्रीति गजेन्द्र सिंह शक्तावत के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि प्रदेश के विद्युत निगमों में विद्युत भार को दृष्टिगत रखते हुये आवश्यकतानुसार नये 132/33 केवी जीएसएस, 33/11 केवी सब-स्टेशन एवं 33 केवी लाईन स्वीकृत किये जाते है। उन्होंने बताया कि पहाड़ी एवं पिछड़े क्षेत्र में भी नये जीएसएस सब-स्टेशन एवं 33 केवी लाईन स्वीकृत करने हेतु अन्य क्षेत्रों की तरह समान प्रावधान है।

श्री भाटी ने बताया कि वर्तमान में विधानसभा क्षेत्र वल्लभनगर में स्थापित 132/33 केवी ग्रिड सब-स्टेशन, 33/11 केवी सब-स्टेशन एवं 33 केवी लाईन की क्षमता विद्युत भार के अनुरूप है एवं उपभोक्ताओं को सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति की जा रही है। उन्होंने बताया कि भविष्य में विद्युत भार को देखते हुये, इस विधानसभा क्षेत्र में नया 33/11 केवी सब-स्टेशन बॉसड़ा मय 33 केवी लाईन को स्वीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि इस सब-स्टेशन का कार्य आरडीएसएस स्कीम के तहत किया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र में नया 132 केवी ग्रिड सब-स्टेशन बनाने का कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!