फतहनगर। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष भंवरसिंह पंवार के निर्दशानुसार एससी मोर्चा उपचुनाव प्रभारी शैलेंद्र चौहान, सहप्रभारी पुरण खटीक की अनुशंसा पर अनुचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार खटीक ने वल्लभनगर विधानसभा उपचुनाव हेतु सातो मंडलों के प्रभारी एवं सहप्रभारियों की घोषणा की।
खटीक द्वारा जारी सूची के अनुसार वल्लभनगर मण्डल प्रभारी युवराज सालवी, सहप्रभारी रामदेव खटीक, कुराबड़ मण्डल प्रभारी लोगर लाल लोदा, सह प्रभारी मांगीलाल घांछा, मेनार मण्डल प्रभारी सुनील सालवी, सह प्रभारी जयप्रकाश मेघवाल,कानोड़ मण्डल प्रभारी दिलीप खटीक, सह प्रभारी पुरण जीनगर, भींडर मण्डल प्रभारी पुष्कर खींची, सहप्रभारी प्रथा जोगी, केरेश्वर मण्डल प्रभारी लक्ष्मण मेघवाल, सहप्रभारी भोलेशंकर यादव, हिंता मण्डल प्रभारी एकलिंग मेघवाल, सहप्रभारी जितेंद्र पंचोली के बनाया गया है।