Home>>उदयपुर>>वाकपीठ् विचारों के आदान-प्रदान का सबसे सशक्त माध्यम =प्रजापत
उदयपुर

वाकपीठ् विचारों के आदान-प्रदान का सबसे सशक्त माध्यम =प्रजापत

मावली. ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय के संस्था प्रधान सत्रांत वाकपीठ् का आयोजन राजकीय प्राथमिक विद्यालय ढांणा रेतडा ग्राम पंचायत मागथला में किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गणेश लाल प्रजापत भाजपा पूर्व ओबीसी मोर्चा देहात जिला प्रभारी उदयपुर , विशिष्ट अतिथि रतन सिंह कितावत भाजपा घासा मंडल अध्यक्ष, श्यामलाल आमेटा प्रगतिशील प्रदेश अध्यक्ष, बंसी लाल रेबारी प्रदेश सभाध्यक्ष अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ, कुलदीप सिंह चुंडावत, सरपंच युधिष्ठिर पुरोहित, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद्र चौधरी, विशिष्ट अतिथि सरपंच युधिष्ठिर पुरोहित,अखिल राजस्थान प्रबोधक संघ के जिला अध्यक्ष सुखलाल डांगी , पुष्पेंद्र सिंह झाला जिला अध्यक्ष राष्ट्रीय शिक्षक संघ, नारायण लाल डांगी, धुलीराम डांगी जिला अध्यक्ष प्रगतिशील शिक्षक संघ उदयपुर, राजेंद्र सिंह सारंगदेवोत, दिलीप सिंह, शैलेश कोठारी वाकपीठ् अध्यक्ष,मोहन सिंह देवड़ा, राधा मोहन पालीवाल,कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रमोद कुमार सुथार ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे को दीप प्रज्वलित कर हुआ कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत स्थानीय संस्था प्रधान रामचंद्र लोहार द्वारा किया । मोहन सिंह देवड़ा द्वारा स्वागत भाषण दीया गया। मंडल अध्यक्ष रतन सिंह कितावत द्वारा विद्यालय परिसर में विधायक मद से 5 लाख लागत का डॉम बनाने की घोषणा की
मुख्य अतिथि गणेश लाल प्रजापत ने अपने उद्बोधन में बताया कि शिक्षा में क्रांतिकारी परिवर्तन एवं परिवर्धन हो रहे हैं शिक्षा में नवाचार ,नूतन आयाम, अन्वेषण ,अनुसंधान, नवीन अविष्कार नित्य प्रति दिन हो रहे हैं ऐसे में हम सब मिलकर शिक्षा जगत में नवीन कार्य योजनाओं को एक दूसरे विद्यालयों की श्रेष्ठ कार्य योजनाओं को अंगीकार कर विद्यालयों में अभिनव प्रयोग के माध्यम से विद्यालयों को नव दिशा देने में शिक्षक अपनी महती भूमिका का निर्वहन करने का प्रयास करें वार्ताओं में शिक्षक शिक्षा से जुड़ी हुई नवीन विधाओं को वार्ता के द्वारा प्रदर्शित करने का प्रयास करें जिससे वाकपीठ् में आए हुए शिक्षकों को नवीन जानकारी से अवगत कराया जा सके। इस अवसर पर श्रेष्ठ कार्य करने वाले संस्था प्रधानों का सम्मान किया गया । वार्ताकारों द्वारा राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम , शाला दर्पण रेटिंग एवं अपडेशन, लेखा संबंधी , नैतिक शिक्षा व संस्कार पर अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन सुरेश कुमार टाक द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!