फतहनगर। नगरपालिका के स्वास्थ्य निरीक्षक ललितेन्द्र शर्मा ने दल के सदस्यों के साथ सोमवार की शाम सनवाड़ की सुदर्शन रंगोली वाटिका, फतहनगर के के.आर.जी.गार्डन,मुद्गल वाटिका एवं हाइवे स्थित निकंज वाटिका का निरीक्षण किया जहां पर गाइड लाइन के अनुसार ही सेनेटाइजर की व्यवस्था थी तथा लोग माॅस्क लगाए मिले। गाइड लाइन के अनुसार ही मेहमान पाए गए। दिन में हाइवे चैकड़ी पर एक दुकानदार का नो माॅस्क के तहत चालान बनाकर 500 रूपए वसूल गए जबकि बिना माॅस्क बाइक चला रहे बाइक सवारों से भी 400 रूपए की वसूली की गई।
फतहनगर - सनवाड