फतहनगर। मावली पंचायत समिति सभागार में वार्ड पंचों का आमुखीकरण प्रशिक्षण के तहत गामीण कौशल विकास कर ग्राम स्वराज्य निर्माण का संकल्प लिया गया।
सहायक विकास अधिकारी रोहित जैन के अनुसार ईन्टाली, गुडली, जावड, जेवाणा, खरताणा, खेमली,खेमपुर,लदानी आदि ग्राम पंचायत के वार्ड पंचों ने आमुखीकरण प्रशिक्षण में भाग लिया।
मास्टर ट्रेनर ललित नारायण आमेटा ने कृषि वानिकी सबमिशन के तहत निजी क्षेत्र पौधारोपण पर चर्चा करते हुए ग्राम पंचायत में वार्ड पंचों की भूमिका पर चर्चा करते हुए बताया कि यदि वार्डपंच बिना सूचना दिए लगातार तीन कोरम में भाग नहीं लेता है तो उस पर कार्रवाई की जा सकती है। भगवानलाल जाट ने जन कल्याण योजनाओं की चर्चा करते हुए ई-मित्र पर हाल ही में आने वाली समस्या पर चर्चा करते हुए समाधान के तरीके बताएं। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पूरण सिंह द्वारा वार्ड पंचों को ग्राम स्वराज निर्माण का संकल्प दिलाया।
मावली