फतहनगर। वार्ड 15 की जन समस्याओं के शीघ्र समाधान को लेकर पालिकाध्यक्ष श्रीमती मंजु भील के नाम स्थानीय लोगों ने वार्ड पार्षद श्रीमती दीपमाला चावड़ा को ज्ञापन सौंपा।
वार्डवासियों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन सौंपा जिसमें कहा गया कि हिमाड़िया बावजी से उदासी आश्रम तक सड़क सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है तथा इस रास्ते आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी हो रही है। जनता काॅलोनी के समीप तो सड़क धंस भी गई है जिससे हादसे का अंदेशा है। सड़क का काम प्राथमिकता से किया जावे।
विश्राम स्थल के समीप नाले का क्राॅस भी टूटा पड़ा है जिसे काफी समय हो गया है। इसमें भी गंदा पानी रूकता है तथा वाहन चालकों एवं राहगीरों को परेशानी होती है। इसके अलावा वार्ड 15 से निकल रहा नाला जो कि उदासी आश्रम से आगे तक जाता है भी क्षतिग्रस्त हो रहा है। पानी यत्र-तत्र निकल कर गंदगी करता है इसेक भी दुरस्त करवाया जाना आवश्यक है। ज्ञापन में चेतावनी दी गई है कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान नहीं होने पर रास्ता जाम किया जाएगा।
फतहनगर - सनवाड