https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। चंगेड़ी पंचायत के दूधालिया स्थित मिडिल स्कूल में बुधवार को वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन पंचायत पदेन प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी मोहनलाल स्वर्णकार की अध्यक्षता में किया गया जबकि सरपंच श्रीमती सुमित्रा जाट बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थी। कार्यक्रम में उपसरपंच रूपलाल गाडरी,मनोहरलाल गुर्जर,पूरण गुर्जर,भगवतीलाल जाट,अशोक पालीवाल,शंकरलाल चावड़ा एवं पंचायत के वार्ड पंच आदि विशिष्ट अतिथि थे। प्रातः 11 बजे प्रारंभ हुए कार्यक्रम में अतिथियों के हाथों सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष द्धीप प्रज्जवलन किया गया। नन्हें बालक-बालिकाओं ने एकल नृत्य,समूह नृत्य,कविता एवं सामाजिक कुरीतियों पर कटाक्ष करती नाटिकाएं प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय विकास के लिए डोनेशन देने वाले भामाशाहों का सम्मान किया गया। पीईईओ स्वर्णकार ने वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए ज्ञान संकल्प पोर्टल के माध्यम से डोनेशन की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। संस्था प्रधान रूपलाल मीणा ने अतिथि स्वागत किया जबकि संचालक सत्यवान एवं पूजा कुमारी ने किया।