Home>>मावली>>वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह में छात्रों ने दिया नशा मुक्ति का संदेश
मावली

वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह में छात्रों ने दिया नशा मुक्ति का संदेश

मावली। मावली ब्लाॅक क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक विद्यालय पुरावतो का खेड़ा में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह रखा गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि घासा मंडल अध्यक्ष रतन सिंह कीतावत, अतिविशिष्ट अतिथि गणेश लाल प्रजापत, विशिष्ट अतिथि खेमराज डांगी, मोतीलाल डांगी, रूपलाल डांगी, प्रकाशचंद्र मेघवाल, सरपंच गोवर्धनलाल सालवी, विनय कुमार दवे, महेंद्र सिंह राठौड़, रामचंद्र डांगी,महेंद्रसिंह राव, इंदुमती त्रिवेदी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी तरन्नुम पठान ने की।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदे को दीप प्रज्वलन कर किया गया। स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा शानदार प्रस्तुतियां दी गई। प्रस्तुतियों में बाल विवाह व दहेज जैसी प्रथाओं पर कटाक्ष करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में व्याप्त नशा मुक्ति का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत सुखलाल डांगी व संस्था प्रधान सरोज सालवी द्वारा किया गया। इस अवसर पर चंद्रलेखा नंदवाना, मेघा बसु, आशा चैधरी, भेरूलाल डांगी, किशनलाल डांगी, वर्दीचंद डांगी, मांगीलाल डांगी, डालचंद डांगी एवं अन्य ग्रामीण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजय कुमार दर्जी द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!