Home>>उदयपुर>>वार्षिकोत्सव: फलीचड़ा में रंगारंग प्रस्तुतियों ने मन मोहा
उदयपुर

वार्षिकोत्सव: फलीचड़ा में रंगारंग प्रस्तुतियों ने मन मोहा

मावली । मावली इलाके के समीपवर्ती गांव फलीचड़ा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अद्भुत कला के रंग बिखेरे जिससे की संपूर्ण फलीचड़ा गांव ही झूम उठा। संस्था प्रधान संजय बडाला ने बताया कि अतिथियों का स्वागत, स्वागत नृत्य आयो रे शुभ दिन आयो पर बालिका स्कूल की छात्रा मोनिका ने सभी अतिथियों का मन मोह लिया। बडाला ने बताया कि बालिका स्कूल की छात्राओं राजश्री एवं पार्टी द्वारा रट्टा मार राजश्री द्वारा मरू नृत्य माहीनूर बानो द्वारा आयो रे मारो ढोलना मुजस्सम एवं फलक द्वारा बावन गज का दामन पंकज द्वारा एकल गीत ओ देश मेरे, नन्ही छात्र नरेश द्वारा भारत मां का सदन सुहाना, रवीना कुंवर द्वारा एकल नृत्य ऐ मेरे वतन के लोगों और खुशी चौहान द्वारा तेरी मिट्टी में मिल जावा से कार्यक्रम को रोमांचित और अनूठा बना डाला खेड़ी स्कूल के नन्हें बालक धनराज जाट द्वारा लाग गनेरो फूट्रो गाने पर अद्भुत नृत्य किया जिससे सभी दर्शक रोमांचित और झूम उठे। कार्यक्रम में गत सत्र 2021 में विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वालों को प्रशंसा पत्र एवं नकद इनाम दिया गया। विद्यालय की कुक कम हेल्पर गुड्डी गर्ग और गोपी बाई को विद्यालय विकास में अहम भूमिका निर्वहन के लिए प्रशंसा पत्र एवं ₹551 का इनाम संस्था द्वारा दिया गया। ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर टीम कप्तान साहिल मंसूरी एवं टीम को प्रशंसा पत्र दिया गया। गत बोर्ड परीक्षा परिणाम में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बालक बालिकाओं कमलेश गाडरी सोनल चौहान मदन गाडरी आनंद सिंह राजपूत रवीना जाट रवीना चौहान और ललिता जाट को प्रशंसा पत्र दिया गया। संस्था की व्यवस्था और देखरेख के लिए पंकज गर्ग और साहिल मंसूरी को नकद इनाम दिया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रधान संजय बडाला ने की मुख्य अतिथि फलीचड़ा सरपंच पति श्रीमान छोगालाल जाट विशिष्ट अतिथि के रूप में बाबूलाल पारीक विनोद कुमार शर्मा मुस्ताक मोहम्मद जी नजीर मोहम्मद समाजसेवी सोहन लाल गाडरी मुकेश कुमार गर्ग नरपत नाथ जी पूर्व यूडीसी अलेक्जेंडर फील्ड नारायण सिंह जी और सभी अधीनस्थ प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन लहरी लाल जाट ने किया। मुख्य अतिथि सरपंच पति छोगा लाल जाट ने संस्था प्रधान को और विद्यालय परिवार को कोविड-19 में उकृष्ट कार्य करने और शिक्षण प्रक्रिया में नवाचार विद्यालय विकास के लिए धन्यवाद दिया इस अवसर पर समस्त पीयो स्टॉप ग्रामीण और सभी गणमान्य उपस्थित रहे संस्था प्रधान बडाला ने सब के प्रति आभार और धन्यवाद प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!