https://www.fatehnagarnews.com
उदयपुर। विद्यालय में सरपंच भुरी लाल गमेती के अध्यक्षता में वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि गोकुल दास वैष्णव, मोहन सिंह देवड़ा, प्रताप सिंह देवड़ा, पुरण दास वैष्णव, मांगीलाल, कुका जी गमेती, उपस्थित रहे।
विद्यालय के बालक बालिकाओं द्वारा उत्साह पूर्वक देश भक्ति व सामाजिक चेतना के कार्यक्रम प्रस्तुत किये। विद्यालय के पवनेश कुमार शर्मा व आनन्द कुमार जैन की प्रेरणा से भामाशाह तैयार किये जिससे भामाशाओं द्वारा तीन अलमारी, एक पंखा व तीस कुर्सियों की घोषणा कार्यक्रम में की गई।
इस अवसर पर विद्यालय के खेल प्रतिभाओं को भी पारितोषिक वितरित किया गया।
कार्यवाहक संस्था प्रधान श्रीमती अनिता नागर द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन संजय शाडिल्य द्वारा किया गया।