फतहनगर। फतहनगर-सनवाड़ नगरपालिका क्षेत्र की वासनीमाफी स्थित महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की बालिकाओं ने लगातार चैथे वर्ष वाॅलीबाल प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया।
विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एवं टीम कोच प्रकाश जगरवाल तथा टीम इंचार्ज मंजु पालीवाल ने बताया कि घोड़ान कलां बड़गांव में आयोजित 68वीं जिला स्तरीय वाॅलीबाल प्रतियोगिता में 14 वर्ष आयु वर्ग में विद्यालय की बालिकाओं ने संघर्षपूर्ण फाइनल मुकाबले में सीपीएस स्कूल उदयपुर को सीधे सेटों में 3-0 से हराकर खिताब पर कब्जा किया। लगातार चैथे वर्ष इन बालिकाओं ने अपना खिताब बचाए रखा। बालिकाओं की इस उपलब्धि पर वासनीमाफी के लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है।
फतहनगर - सनवाड