फतहनगर। फतहनगर के बाहर से निकल रहे हाइवे सड़क पर हादसा हो सकता है। दरअसल यहां होटल उत्सव पैलेस के ठीक सामने निकासी के अभाव में सड़क पर अच्छा खासा पानी भरा है। इस पानी के बीच ही एक बड़ा गढ्ढा है जो हाइवे पर पानी के पसरे रहने से नजर नहीं आता। सड़क के बीचों बीच उक्त गढ्ढा जनहानि का कारण बन सकता है। दो दिन पूर्व ही एक कार जिसमें पूरा परिवार सवार था उक्त गढ्ढे को पार करते समय फंस गई। यह परिवार इन्दौर जा रहा था। यह तो एक बानगी थी,यहां कई दुपहिया वाहनधारी गिर कर चोटिल हो चुके हैं। इस क्षेत्र के आस पास के दुकानदारों ने बताया कि कई लोग गिर चुके हैं। प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। यह सड़क टोल सड़क है लिहाजा टोल वसूलने वाली एजेंसी को इस ओर ध्यान देना चाहिए था। जब किसी ने ध्यान नहीं दिया तो उस क्षेत्र के लोगों ने एक ट्रक का टायर ही उक्त गढ्ढे में खड़ा कर उस पर लाल कपड़ा बांध दिया ताकि पानी के बीच वाहनधारियों को खतरे का आभास हो सके।
फतहनगर - सनवाड