Home>>फतहनगर - सनवाड>>वाॅलीबाॅल के राष्ट्रीय कोच वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रतन कुमार चाष्टा की सेवानिवृत्ति पर किया अभिनंदन
फतहनगर - सनवाड

वाॅलीबाॅल के राष्ट्रीय कोच वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रतन कुमार चाष्टा की सेवानिवृत्ति पर किया अभिनंदन

फतहनगर.

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सनवाड़ के मीडिया प्रभारी दिनेश गर्ग ने बताया कि वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक रतन कुमार चाष्टा आज दिनांक 31 अगस्त 24 को राज्य सेवा से महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सनवाड़ से सेवानिवृत हुए।
शारीरिक शिक्षक रतन कुमार चाष्टा ने राष्ट्रीय स्तर पर वाॅलीबॉल कोच, मैच रेफरी के रूप में राज्य जिले एवं क्षेत्र का परचम लहराया आपके सानिध्य में राजस्थान वॉलीबॉल टीम ने रजत एवं कांस्य पदक प्राप्त किया आपकी कार्य कुशलता एवं खेल के प्रति समर्पण से राष्ट्रीय निर्णायक रहते हुए अनेकानेक खिलाड़ियों का राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व कराया।
आज सेवानिवृत्ति के अवसर पर महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय प्रांगण में रतन कुमार चाष्टा का अभिनंदन किया गया जिसमें पी टी ए अध्यक्ष पारस तांतेड़,भामाशाह समाजसेवी पुष्पेंद्र जैन लेमन, विद्यालय के संस्था प्रधान भानसिंह राव, वाइस प्रिंसिपल शिवशंकर आमेटा श्रीमती रजनी जोशी एसएमसी अध्यक्ष मदनलाल तेली, पार्षद विनोद यादव, जय दर्शन जोशी बाबूलाल पाराशर फतेहलाल नाई विद्यालय के कर्मचारियों और विद्यार्थियों सनवाड़ नगर के गणमान्य नागरिक, अभिभावकों आदि ने रतन कुमार चाष्टा का सेवानिवृत्ति पर फूल मालाओं से अभिनंदन और स्वागत किया है बाद में रतन कुमार चाष्टा को बैंड बाजे के साथ विद्यालय के कर्मचारीयों,विधार्थियों एवं नगर के गणमान्य नागरिकों ने सनवाड़ नगर के मोहल्लों से अभिनंदन करते हुए श्री चारभुजा नाथ मंदिर लेकर गये और वहां दर्शन कर अपने गृह नगर कपासन की ओर प्रस्थान किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!