फतहनगर। ग्राम पंचायत फलीचड़ा के अधीनस्थ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस की थीम विकसित भारत के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकी से संबंधित चार्ट प्रदर्शनी एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
अध्यापिका रक्षा वर्मा ने बताया कि बच्चों ने विज्ञान के सिद्धांतों की घटनाओं पर आधारित पोस्टर बनाए और भारतीय वैज्ञानिक सी.वी. रमन द्वारा रमन प्रभाव की खोज की स्मृति में विद्यालय में बुधवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के दौरान शिक्षक नेता सुरेश कुमार देशबंधु,व्याख्याता काजल श्रीमाली ने सभी बालक बालिकाओं से विज्ञान संबंधित वार्तालाप कर उनको आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। छात्र-छात्राओं ने बनाए चार्ट की प्रस्तुति दी। नेहा,किंजल वैष्णव, कोमल जाट, जोया बानू, खुशी जाट, मुकेश जाट, रमेश गाड़री, खुशी जाट आदि ने अपनी प्रस्तुति दी। महेश चंद्र लूनिया,कालूसिंह राजपूत,लीला खटीक, लाड कुंवर,फतेहलाल यादव,देवीलाल जाट,नितिन बंजारा,लहरीलाल जाट, उदयलाल सालवी,जोली कुमारी चैधरी, सुनील कुमार अटू आदि उपस्थित रहे।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>विकसित भारत के लिए स्वदेशी प्रौद्योगिकी को लेकर प्रदर्शनी व प्रतियोगिता आयोजित
फतहनगर - सनवाड