आबूरोड .राज्यपाल श्री कलराज मिश्र ने सोमवार को आबूरोड में नगर सुधार न्यास आबू द्वारा विकसित गोविंद गुरु पुस्तकालय का लोकार्पण किया। उन्होंने पुस्तक संस्कृति के विकास के लिए सामूहिक प्रयास करने का आह्वान किया।
इस अवसर पर सांसद श्री देवजी भाई पटेल और श्री नीरज डांगी तथा विधायक श्री समाराम गरासिया भी उपस्थित थे।
राज्यपाल सोमवार प्रातः माउंट आबू से सड़क मार्ग द्वारा आबू रोड पहुंचे। वहां पहुंचने पर जन प्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासनिक अधिकारियों ने उनका अभिनंदन किया। राज्यपाल ने पुस्तकालय भवन के लोकार्पण के बाद पुस्तकालय सुविधाओं तथा वाचनालय का अवलोकन किया और पुस्तक संस्कृति के लिए इन्हें महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने वहां उपस्थित बच्चों से संवाद भी किया।