फतहनगर। शनिवार को स्वर्णकार समाज नवयुवक मण्डल की बैठक आयोजित की गई जिसमें विकास स्वर्णकार नवयुवक मण्डल के अध्यक्ष बने। नवयुवक मण्डल की कार्यकारिणी में रवि कुलथिया,विनय कुलथिया,मनोज व संजय बेनाथिया-उपाध्यक्ष, नवनीत,पवन व अशोक-महामंत्री,बाबुलाल व पंकज-कोषाध्यक्ष, रिंकु,चिराग व नरेश-संगठन मंत्री,द्वारकेश व रवि-सचिव चुने गए। सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया गया।