फतहनगर। विजयदशमी के उपलक्ष्य में बुधवार को यहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ खण्ड फतहनगर का पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन मंें 300 स्वयंसेवकों ने निर्धारित गणवेश पहनकर शिरकत की। संचलन ठीक प्रातः 11 बजे रेलवे स्टेशन के समीप स्थित विद्या निकेतन विद्यालय के परिसर से रवाना हुआ। घोष वादन के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे स्वयंसेवकों का यह संचलन सेतुबंध रामेश्वर महादेव मंदिर,दांत माता,पटेल स्टेडियम,हिमाड़िया बावजी,चंगेड़ी रोड़,पुराना युनानी दवाखाना रोड़,महाविद्यालय मार्ग,बालिका स्कूल,कृषि उपज मण्डी,रोड़वेज बस स्टेण्ड,सब्जी मण्डी,अस्पताल रोड़ होते हुए मैन चौराहा एवं वहां से नया बाजार,प्रताप चौराहा होते हुए पुनः स्कूल परिसर पहुंच कर सम्पन्न हुआ। पथ संचलन का नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। ड्रोन द्वारा भी पुष्पवृष्टि की गई। विभिन्न संगठनों के द्वारा भी संचलन का स्वागत किया गया। बोहरा समाज के द्वारा भी संचलन का स्वागत किया गया। संचलन में पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवकों ने हाथ में दंड लेकर के घोष की धुन पर कदम से कदम मिलाते हुए संचलन में उत्साह के साथ भाग लिया। इस दौरान पथ संचलन को देखने एवं स्वागत करने लोगों की जगह जगह भीड़ जमा हो गई। घरों की छतों से भी महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। विभिन्न संगठनों द्वारा संचलन के मार्ग में जगह-जगह स्वागत द्वार भी बनाए गए। पूरे गणवेश में सजे धजे स्वयंसेवक लाठियां लेकर अनुशासित ढंग से जय घोष की धुन पर कदमताल मिलाते हुए चल रहे थे। तत्पश्चात विजयादशमी उत्सव मनाया गया जिसमें जिला संघचालक भींडर भारतसिंह झाला एवं प्रांत सह प्रौढ प्रमुख प्रभात आमेटा उपस्थित थे। मुख्य वक्ता प्रभात आमेटा ने बताया कि असत्य पर सत्य की विजय एवं अनीति पर नीति की विजय के इस उत्सव पर हम सभी स्वयंसेवकों को देश में कभी भी संकट की स्थिति में सदैव तत्पर रहना है। हिंदू समाज संगठित रहें,संस्कारित रहे इसके लिए हमेशा प्रयासरत रहना है। अंत में आभार फतहनगर खंड के खंड संघचालक धनपाल सेठ ने ज्ञापित किया। उक्त जानकारी जिला शारीरिक प्रमुख भँवर लाल ने दी।
फतहनगर - सनवाड