Home>>फतहनगर - सनवाड>>विदाई एवं आशीर्वाद समारोह का आयोजन कर बच्चों को किया विदा
फतहनगर - सनवाड

विदाई एवं आशीर्वाद समारोह का आयोजन कर बच्चों को किया विदा

फतहनगर। शुक्रवार को गुलाब ग्लोरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विदाई एवं आशीर्वाद समारोह मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के डायरेक्टर सत्यनारायण अग्रवाल एवं अनिता अग्रवाल ने की। कार्यक्रम में वाणिज्य एवं विज्ञान संकाय के बालक बालिकाओं को कुमकुम तिलक एवं उपहार भेंट करके विदाई दी। आशीर्वचन में संस्था के डायरेक्टर ने बालक बालिकाओं की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बताया कि प्रबल इच्छा शक्ति से हर मंजिल मिल जाती है। उसके लिए आपका एकाग्र होना एवं निरंतर प्रयास करते रहना जरूरी है। अगर जीवन में कभी भी असफल हो जाएं तो बताया कि आपको निराश नहीं होना है,हो सकता है परमात्मा ने आपके लिए उससे अच्छा सोच रखा हो कार्यक्रम में अनेकों प्रकार की प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया जिसमें मिस्टर फेयरवेल का अवार्ड विवेक कुमार ने एवं मिस फेयरवेल का अवार्ड नेहल ने जीता इसी तरह मिस्टर किंग पराग व्यास रहे। मिस क्वीन जोया अहमद रही। बेस्ट ड्रेस अप अक्षिता एवं हर्ष खींची रहे। बेस्ट हेयर स्टाइल मोहम्मद एवं श्वेता रही। रैंप वॉक में मूमल एवं विवेक रहे। कार्यक्रम में बच्चों द्वारा नृत्य एवं ड्रामा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनंत फोजिया,हिमानी एवं मरुधर वैष्णव के द्वारा किया गया। इस सारे आयोजन को सफल बनाने के लिए भावेश खंडेलवाल,रौनक मालीवाल, सिद्धि जैन, लिसा सोनी, गुंजन वैष्णव, राजेश्वरी सिंह एवं साहिल आदि की टीम ने सुंदर सजावट के साथ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया। अंत में संस्था के राजेश गर्ग द्वारा सभी का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!