फतहनगर। विद्या निकेतन विद्यालय फतहनगर में गुरूवार को शिशु वाटिका अभिभावक गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय विद्यालय में कक्षा अरुण, उदय व प्रभात के अभिभावकों ने शिरकत की। दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक कैलाशचंद्र जीनगर ,माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य भंवरलाल, विद्यालय पूर्व छात्र संयोजक निखिल खंडेलवाल एवं विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। कार्यक्रम में विद्यालय शिशु वाटिका प्रभारी श्रीमती तृप्ता गोचर ने विद्यालय में आयोजित होने वाली विद्या भारती की योजनानुसार शिशु वाटिका की बारह प्रकार की शिक्षण व्यवस्थाओं से अभिभावकों को परिचित करवाया। साथ ही चार प्रकार की व्यवस्था से प्रत्यक्ष शिक्षण कार्य करके दिखाया। गोष्ठी में आए लगभग सत्तर अभिभावकों ने विद्यालय व्यवस्था को जाना एवं भैया बहिनों की शैक्षिक उन्नति के बारे में आचार्य दीदी से विचार विमर्श किया।
फतहनगर - सनवाड