फतहनगर। विद्यानिकेतन उच्च प्राथमिक विद्यालय सनवाड में आज 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष पूर्व पालिकाध्यक्ष सुनील कुमार डांगी थे जबकि मुख्य अतिथि पालिका उपाध्यक्ष नितिन सेठिया थे। पालिका अध्यक्ष श्रीमती मंजु भील,समाजसेवी चुन्नीलाल विसलोत बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद थे। कार्यक्रम का श्री गणेश सरस्वती वंदना से किया गया। तत्पश्चात प्रधानाचार्य तुलसी राम लौहार द्वारा ध्वजारोहण की रस्म अदा की गई। मंचस्थ अतिथियों का स्थानीय प्रबंधन समिति के पदाधिकारी द्वारा स्वागत तिलक एवं उपरणा के द्वारा किया गया। परिचय संस्था प्रधान के द्वारा कराया गया। समारोह में कुंदनमल सेठिया, राजेन्द्र ऊनिया, मांगीलाल बडालमिया,मुकेश खटीक, विशाल सिंघवी, चिराग चंडालिया एवं जयदर्शन जोशी मौजूद थे। विद्यालय के भैया बहनों के द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई जिसमें समूह गान,नृत्य,शारीरिक इत्यादि कार्यक्रम से मुख्य अतिथि के द्वारा विद्या निकेतन विद्यालय में अध्यनरत बालकों में देशभक्ति एवं संस्कार कूट-कूट कर भरे होते हैं ऐसा विषय रखा। अध्यक्ष डांगी ने भी स्वतंत्रता का महत्व बताते हुए अपना वक्तव्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के बाद में स्थानीय समिति के प्रबंध समिति के सचिव बलवंत पाराशर के द्वारा आभार व्यक्त किया गया। मंच संचालन शंकर लाल जाट ने किया।