उदयपुर। महामारी के चलते लम्बे अन्तराल से विद्यालयों से दूर रहने के कारण विद्यार्थियों में कक्षास्तरानुसार अधिगम स्तर में आ रही कमी से निबटने हेतु रणनीति तैयार करने के उद्देष्य से डा.नरेन्द्र टाक जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में दिनांक 30 मई को सायं 4 बजे रेसा जिला इकाई उदयपुर द्वारा वर्चुअल जूम एप के माध्यम से आयोजित द्विमासिक बैठक में विभिन्न मुद्दो पर विचार विर्मश हुआ । बैठक में भाग लेते हुए मुख्य अतिथि षिवजी गौड संयुक्त निदेषक एससीइआरटी उदयपुर द्वारा वर्तमान में कोरोना की दूसरी लहर के चलते विद्यालयों में कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए षिक्षा विभाग द्वारा चलाए जा रहे षिक्षा दर्षन,षिक्षावाणी ,हवामहल आदि कार्यक्रमों से किस प्रकार राज्य का प्रत्येक बालक लाभान्वित हो इस पर चर्चा की। जूम मीटिंग एप ,गुगल मीट ,गुगल क्लास रूम,माइक्रोसोफ्ट टीम,वेबेक्स आदि के माध्यम से राज्य के प्रत्येक विद्यार्थी के द्वार तक षिक्षा की पहुंच सुनिष्चित किये जाने पर मंथन किया गया।
विषिष्ट अतिथि पुष्पेन्द्र शर्मा मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी द्वारा वर्तमान समय मे कोरोना महामारी के चलते पीईईओ की बढती भूमिका एवं चुनौतियों पर विचार प्रस्तुत करते हुए कार्य विभाजन के माध्यम एवं पंचायत स्तर के अन्य कार्यालयों से समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने पर बल दिया।
सेवानिवृत मुख्य जिला षिक्षा अधिकारी मधुसूदन व्यास ने रेसा जिला इकाई के सदस्यता अभियान को बढाने हेतु उपयोगी सुझाव देते हुए पीईईओ के सामने प्रषासनिक समन्वय में आने वाली बाधाओं को दूर करने के लिए संगठन स्तर से ज्ञापन दिए जाने की सलाह दी गई।
मुख्य ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी भीण्डर महेन्द्र जैन द्वारा आगामी बोर्ड परीक्षा में परीक्षा परिणाम उन्नयन एवं नवीन सत्र में नामांकन वृद्धि हेतु विस्तृत रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए सुझाव प्रस्तुत किए ।उन्होने बताया कि इससे जिला एवं ब्लाॅक रेंकिंग भी प्रभावित होती है यदि हम सभी मिलकर अच्छा काम करेंगें तो जिले एवं ब्लाॅक की रेंकिंग अवश्य बढेगी ।
गिर्वा कार्य.मुख्य ब्लाॅक षिक्षा अधिकारी वीरेन्द्र यादव द्वारा रेसा की कार्यकारिणी द्वारा वर्चुअल मोड पर बैठक आयोजित किए जाने की पहल का अभिवादन करते हुए संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया।
दीपक गौड प्रधानाचार्य द्वारा प्रधानाचार्य पद पर बढते कार्य के दबाव को कम करने के लिए मेन विथ मषीन दिलाने हेतु राज्य सरकार को संगठन के माध्यम से प्रस्ताव प्रेषित करने की बात रखी गयी।
एसीबीईओ कुराबड भीमराज मीणा द्वारा पीईईओ के हार्ड ड्युटी एलाउंस, राजीव सेवा केन्द्र में पीईईओ आफिस की स्थापना एवं ग्राम महिला स्वयं सहायता समुहों के माध्यम से मध्यान्ह भोजन दिलाने की व्यवस्था हेतु राज्य सरकार को प्रस्ताव प्रेषित किए जाने का उपयोगी सुझाव दिया।
प्रधानाचार्य श्री संजय लुणावत द्वारा पीईईओ के बढते कार्यभार के बावजुद शैक्षिक प्रषासन एवं परीक्षा परिणाम हेतु प्रधानाचार्य की जिम्मेदारी को कम करने हेतु उपप्रधानाचार्य का पद सृजित करने हेतु राज्य सरकार को प्रस्ताव प्रेषित करने का सुझाव दिया गया।
जिला कोषाध्यक्ष वेंकटेष्वरी पानेरी एवं जीवन मेघवाल प्रधानाचार्य द्वारा आय व्यय का ब्यौरा सदन के सामने रखा।
बैठक को जिला महामंत्री मुकेष कुमार पण्ड्या ने जूम एप के माध्यम से होस्ट करते हुए सभी सदस्यों का अभिवादन किया। पण्ड्या ने बताया कि बैठक में प्रधानाचार्य गोपाल साहू,षरद पारीक,रूचि पारीक,राजेष गहलोत,रवि शाह,मनिषा उज्जवल,तरन्नुम पठान,जसवंतराय,स्निग्धा भणात,इन्दु हाडा,पंकज वया,देवेन्द्र मेघवाल,राजीव सुखवाल,मो.असांर,चन्द्रषेखर नागदा, कैलाष शर्मा समेत कुल 50 सदस्यों ने भाग लिया।
बैठक मे समापन उद्बोधन जिलाध्यक्ष डाॅ.नरेन्द्र टाक द्वारा देते हुए सभी वरिष्ठ साथियों के बैठक से जुडने एवं उपयोगी सुझाव देने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया गया एवं अध्यक्ष महोदय के आह्वान पर कोरोना ड्युटी करते हुए अपनी जानगवांने वाले षिक्षकों एव षिक्षा अधिकारियों को श्रद्घांजलि अर्पित की गई।