फतहनगर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फतहनगर सनवाड़ में राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य भाईसाब वीरेंद्र का प्रवास रहा। साथ मे जिला संयोजक प्रतीक पालीवाल, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भवानी शंकर बॉरीवाल, mlsu महाविद्यालय इकाई अध्यक्ष की उपस्थिति थी। विरेन्द्र ने विस्तार से संगठन की चर्चा की । राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बन पहली बार फतहनगर/सनवाड़ आने पर पूर्व प्रांतकार्यकरिणी सदस्य हरीश पंचोली एवम दीपक अग्रवाल के नेतृत्व में साफा एवम उपरना ओढ़ाकर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर नगरमंत्री डूंगरसिंह चुण्डावत, सचिव कुलदीप सिंह, सुनील वैष्णव समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।