https://www.fatehnagarnews.com
फतहनगर। राजस्थान शिक्षक संघ( राष्ट्रीय )उदयपुर के सचिव( प्रारंभिक शिक्षा) योगेश जैन ने एमडीएम एवं स्कूल फैसिलिटीज ग्रांट राशि शीघ्र जारी करने की मांग की है। जैन ने बताया कि पूरा वर्ष व्यतीत होने पर भी स्कूल फैसिलिटी ग्रांट राशि अभी तक विद्यालयों को प्राप्त नहीं हुई है एवं आठ माह व्यतीत होने पर भी एमडीएम की राशि विद्यालयों तक नहीं पहुंची है। इसके अभाव में विद्यालय संचालन एवं एमडीएम बनाने में शिक्षकों को भारी असुविधा हो रही है। हालात यह है कि डेयरी वाले दूध देने में तथा किराणा वाले किराणा का सामान देने तक में आना कानी करने लगे हैं।