फलीचड़ा,
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय फलीचड़ा की किशोर बालिकाओं को स्मार्ट टीवी मिला तो उनके चेहरे खिल उठे प्रधानाचार्य संजय वडाला ने बताया कि विद्यालय स्टाफ द्वारा नवाचार के तहत अपने जन्मदिन वैवाहिक वर्षगांठ और बच्चों के जन्मदिन पर होने वाले अपव्यय पर खर्च न कर वर्ष पर्यंत बचत की और उसी राशि से स्मार्ट टीवी विद्यालय में पढ़ने वाली बालिकाओं को भेंट किया जा रहा है प्रधानाचार्य बडाला ने बताया किशोरियों को जीवन कौशल, शारीरिक व मानसिक बदलाव, हार्मोन का बदलना आत्मविश्वास, आत्मरक्षा समाज मे आगे बढ़ना,,समाज मे व्याप्त कुरीतियां को दूर करने के लिए डॉक्यूमेंट्री फिल्म और स्लाइड के माध्यम से अनुभवी महिला शिक्षकों द्वारा प्रशिक्षित किया जाएगा।
इस अवसर पर डॉ शिवकरण निमल ,लाड़ कुंवर चौहान ,लीला खटीक ,लहरी लाल जाट ,शमसुद्दीन मंसूरी देवी लाल जाट ,उदय लाल सालवी ,फतेह लाल यादव सुरेश कुमार देशबंधु, नितिन बंजारा और महेश लुनिया उपस्थित रहे।
धन्यवाद और आभार महेश लुनिया ने दिया।