फतहनगर। विद्या भारती संस्थान उदयपुर की योजना अनुसार विद्या निकेतन माध्यमिक विद्यालय सनवाड़ प्रबंध समिति व आचार्य की बैठक ऑनलाइन संपन्न हुई। बैठक में विद्या भारती संस्थान के अध्यक्ष तेजसिंह छाजेड़, मंत्री चंद्रशेखर चैबीसा, सचिव ओमप्रकाश सुखवाल, सह मंत्री भंवरलाल शर्मा का पाथेय प्राप्त हुआ। बैठक को संबोधित करते हुए तेज सिह छाजेड़ ने कहा कि डेढ़ वर्ष से कोरोना महामारी से समाज व देश जूझ रहा है ऐसे समय में सकारात्मक सोच रखते हुए हमें भैया- बहनों,अभिभावक, पूर्व छात्र समिति पदाधिकारी सदस्यों तथा संगठन कार्यकर्ताओं से सतत संपर्क कर सकारात्मक सोच विकसित करना तथा इनके द्वारा समाज में आत्मविश्वास जागृत कर संकट के समय से निकलना है। सतत संपर्क व संवाद के द्वारा भैया बहनों के शिक्षा व स्वास्थ्य की चिंता कर समाधान करना है। डॉ चंद्रशेखर चैबीसा ने अपने उद्बोधन में भैया बहिन जो अपने विद्यालय के हो या अन्य विद्यालय के हो उनकी पढ़ाई की व्यवस्था मोहल्ला पाठशाला ग्राम पाठशाला की योजना कर शेक्षिक स्तर बना रहे इसलिए यह नियमित प्रारंभ करना इसके लिए योजना बनाकर नक्शा तैयार करना तथा प्रभावी रूप से लागू करना। ओम प्रकाश सुखवाल ने बताया कि बकाया शुल्क वसूलना तथा नये भैया बहनों का रजिस्ट्रेशन कर प्रवेश प्रक्रिया भी प्रारंभ करना तथा प्रमोट कर अगली कक्षा में प्रवेश देना है। सह मंत्री भंवर लाल शर्मा ने कहा कि पर्यावरण की शुद्धता को वर्तमान में आवश्यक देखते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करना चाहिए। विद्यालय को तो हरा भरा करना ही है साथ ही अन्य स्थानों पर भी चयनित पौधों को लगाना होगा। विद्यालय में वास्तु शास्त्र के अनुसार पौधे लगाने तथा पौधे की महत्ता के अनुसार भी लगाने चाहिए जैसे फलदार अधिक ऑक्सीजन वाले छायादार जो जीवन को व जैव विविधता को स्थापित कर सके। बैठक में विद्यालय प्रबंध समिति के पदाधिकारियों व गुरुजी दीदी तथा सचिव मोतीलाल जाट, उपाध्यक्ष राजेंद्र उनिया आदि उपस्थित थे। अतिथियों का परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश कुमार आमेटा ने कराया। अंत में शांति मंत्र के साथ में बैठक का समापन किया गया।