फतहनगर। स्थानीय गुलाब ग्लोरी स्कूल में दीपावली अवकाश के पहले दीपोत्सव छात्र-छात्राओं के साथ हर्षाेल्लास पूर्वक मनाया गया। वैश्विक महामारी कोरोना के बाद नन्हे बालक-बालिकाओं के मासूम चेहरे खिले खिले से नजर आए। दीपोत्सव आयोजन में विभिन्न कक्षा वर्गों में अनेक प्रकार की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें दिया मेकिंग, कार्ड मेकिंग, रंगोली व फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इनमें सभी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता में इशिका शर्मा प्रथम, प्रियांशी गर्ग द्वितीय एवं श्रेया पांडे तृतीय रही। इसी तरह से मेहंदी प्रतियोगिता में इशिका अग्रवाल प्रथम,पूनम वैष्णव द्वितीय, रिद्धा फातीम तृतीय स्थान पर रहे। कार्ड मेकिंग में अल्फिशा बानो प्रथम, हर्षिता गोयल द्वितीय व तस्वर अली तृतीय रहे। दीया डेकोरेशन में प्रेक्षा तातेड़ प्रथम, इशांत द्वितीय व लावण्य विजयवर्गीय तृतीय रहे। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में कृषा सोनी प्रथम, कृषा सैनी द्वितीय एवं आशवी मीणा तृतीय रही। फैंसी ड्रेस के तहत बच्चे झांसी की रानी, सुभाष चंद्र बोस आदि महापुरुषों के रूप में बनकर आए। इसके साथ दहेज प्रथा से बेटी बचाओ आदि के बारे में अपना अभिनय प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के डायरेक्टर एस एन अग्रवाल ने की जबकि मुख्य अतिथि अनीता अग्रवाल थी।