फतहनगर। विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत के जिला संस्कार केंद्र प्रमुखों की ऑनलाइन बैठक अखिल भारतीय संस्कार केंद्र प्रमुख रामस्वरूप शर्मा प्रांतीय संस्कार केंद्र प्रमुख प्रभात आमेटा के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। इस बैठक में स्वराज 75 के कार्यक्रम, केंद्रों के समिति सम्मेलन, वार्षिक उत्सव, केंद्र संचालक की एक माह वर्चुअल एक माह ऑफ लाइन बैठक .संस्कृति प्रवाह परीक्षा. मातृ सम्मेलन .अभिभावक सम्मेलन. कन्या पूजन. सूर्य नमस्कार. मातृ पितृ पूजन कार्यक्रम .नियमित योजना अनुसार प्रवास , आवर्ती प्रशिक्षण बैठक. नए केंद्र संचालक का प्रशिक्षण वर्ग विषयों पर वार्ता हुई। केंद्रों के प्रभावी संचालन होने पर केंद्रों के माध्यम से नई शिक्षा नीति प्रबल होगी। विद्या भारती संस्थान द्वारा चलाए जा रहे इन केंद्रों पर शिक्षा के साथ संस्कार , अनुशासन . ईमानदारी. सत्य निष्ठा. माताजी पिताजी सभी बड़ों का आदर सम्मान . कर्तव्यपालन .राष्ट्रभक्ति का पाठ पढ़ाया जाता है जिससे देश व समाज के विकास के लिए संस्कारों की गंगा बहती है। उक्त जानकारी जिला संस्कार केंद्र प्रमुख गजेंद्र सिंह राजपूत ने दी।
Home>>फतहनगर - सनवाड>>विद्या भारती चित्तौड़ प्रांत के जिला संस्कार केन्द्र प्रमुखों की ऑनलाइन बैठक सम्पन्न
फतहनगर - सनवाड