फतहनगर । विप्र फाउण्डेशन (जोन-1A) के प्रभारी प्रमोद जी पालीवाल, विप्र फाउंडेशन महिला प्रकोष्ठ (जोन-1A) की प्रदेश संरक्षक कुसुम शर्मा एवं विप्र फाउण्डेशन महिला प्रकोष्ठ (जोन-1A) की प्रदेश अध्यक्ष इंदिरा शर्मा के निर्देशानुसार विप्र फाउण्डेशन महिला प्रकोष्ठ की प्रदेश महामंत्री संगीता व्यास ने पूर्वी देहात (जिला-उदयपुर) की वर्ष 2024-26 की जिला कार्यकारिणी में जिलाध्यक्ष एवं महामंत्री सहित कुल सात नियुक्तियां की।
जिला अध्यक्ष विद्या शर्मा, जिला उपाध्यक्ष सरोज शर्मा,जिला महामंत्री राजकुमारी शर्मा ,संगठन मंत्री तारा शर्मा ,जिला सचिव निर्मला दाधीच, संयुक्त सचिव प्रमिला भट्ट एवं प्रवक्ता लीला शर्मा को नियुक्त किया है। उक्त जानकारी विप्र फाउंडेशन के पूर्वी देहात जिला मीडिया प्रभारी गोपाल मेहता मेनारिया ने दी।