कपासन ( लालचंद सोनी)। खेत पर गेहूं की फसल की
पिलाई करने गए युवक की विधुत करंट से मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार कपासन थानांतर्गत सुरपुर निवासी नारायणलाल भील पुत्र रतनलाल (42) मंगलवार सायं छह बजे खेत पर गेहूं की फसल की पिलाई करने गया। मोटर चलाते समय स्टार्टर में करंट लगने से वह अचेत हो गया। परिजन चिकित्सालय लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के शव को मुर्दाघर में रखवाया गया। सूचना मिलने पर मुख्य आरक्षी तंवरसिंह बुधवार सुबह चिकित्सालय पहुंचे। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का प्रकरण दर्ज कर अग्रिम जांच मुख्य आरक्षी विश्राम मीणा के जिम्मे की है।