कपासन । मेवाड़ के हरिद्वार मातृकुंडिया, चित्तौड़गढ़ में भील समाज द्वारा आयोजित सामाजिक महोत्सव व भगवान शिव की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डा. सी.पी. जोशी, सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने शिरकत की ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक शंकर बैरवा,कपासन के अनुसूचित जन जाति समाज आयोग उपाध्यक्षा श्रीमती कृति सिंह, कपासन प्रधान श्री भेरूलाल चोधरी, रेलमगरा प्रधान श्री लकी बन्ना, चित्तोड़गढ़ सरस डेयरी के अध्यक्ष श्री बद्रीलाल जाट जगपुरा, लालूराम मरमी एवं भील समाज के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।