उदयपुर, 17 फ़रवरी। विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीपी जोशी शुक्रवार 18 फरवरी की रात्रि 7.55 बजे वायुयान से उदयपुर आएंगे। वे यहां एक विवाह समारोह में सम्मिलित होंगे तथा रात्रि विश्राम उदयपुर सर्किट हाउस में करेंगे। डॉ जोशी शनिवार 19 फरवरी की सुबह 10.30 बजे राजकीय वाहन से राजसमंद के लिए प्रस्थान कर जाएंगे तथा इसी दिन पुनः उदयपुर आकर रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। वे रविवार 20 फरवरी सुबह 10 बजे नाथद्वारा के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि 9 बजे पुनः उदयपुर आकर रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में करेंगे। डॉ. जोशी सोमवार 21 फरवरी की सुबह 10 बजे नाथद्वारा जाएंगे तथा सायं 4.10 बजे पुनः उदयपुर एयरपोर्ट पहुंचकर साय 5 बजे वायुयान से जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।